बगदाद, 16 जून (आईएएनएस)। इराक के अनबर, निनवेह और सलाहुद्दीन प्रांतों में सोमवार को अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों और इराकी सुरक्षा बलों एवं आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बीच हुए संघर्ष में 71 लोग मारे गए।
इराक के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अनबर प्रांत में इराकी बलों एवं उनके सहयोगी मिलीशिया समूह हशद शाबी ने आईएस के वाहनों के काफिले पर इराक के पश्चिमी मरुस्थल के हौरान इलाके में हमला किया और ईंधन ले जार रहे तीन टैंकरों और दो वाहनों को नष्ट कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह हमला खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया, जिसमें आईएस के 10 आतंकवादी मारे गए।
इसके अलावा जुबा क्षेत्र के बगदादी कस्बे में इराकी सुरक्षा बलों और मिलीशिया गुटों ने आईएस के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 13 आतंकवादियों को मार गिराया और हमलावरों के हथियार और दूसरे उपकरण नष्ट कर दिए।
बयान में बताया गया कि सेना ने जुबा में संघर्ष के दौरान आईएस के ठिकानों पर तोप से हमले किए और आठ आतंकवादियों को मार गिराया।
प्रांतीय परिषद की सुरक्षा समिति के प्रमुख मोहम्मद अल-बयाती ने बताया कि इराक के उत्तरी निनवेह प्रांत में कयारा गांव के पास अंतर्राष्ट्रीय लड़ाकू विमानों ने आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए। हमले में चार आतंकवादी मारे गए और तीन घायल हुए।
बयाती ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने कयारा के पास आईएस के 10 वाहनों वाले काफिले पर हमला किया और कई आतंकवादियों को मार गिराया। हम्माम अल-अलील कस्बे के पास भी आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए।