किंग्सटन, 16 जून (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश रामदीन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 277 रनों की हार और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवाने के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार बताया है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार कैरेबियाई टीम के सामने दूसरे टेस्ट में 392 रनों का विशाल लक्ष्य था लेकिन टीम के सभी बल्लेबाज आखिरी दिन रविवार को चायकाल के करीब 40 मिनट बाद केवल 114 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गए।
कप्तान रामदीन ने इस हार के बाद कहा, “सभी इस नतीजे से हैरान हैं। मुझे लगता है कि हम जैसी बल्लेबाजी करना चाहते थे वैसा नहीं कर सके। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हमें आसानी से खेलने नहीं दिया और लगातार गिरते विकेटों के कारण हम पर और दबाव बढ़ता चला गया।”
वेस्टइंडीज को डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी खराब बल्लेबाजी के कारण नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
कैरेबियाई टीम उस मैच में पहली पारी में 148 रनों पर सिमटी। दूसरी पारी में वहां तीन विकेट पर 181 रनों के साथ अच्छी स्थिति में नजर आ रही कैरेबियाई बल्लेबाजी एक बार फिर बिखरी और टीम 216 पर आउट हो गई।
रामदीन ने कहा कि दोनों मैचों में मिली हार के बावजूद टीम ने कुछ सकारात्मक अनुभव हासिल किए। रामदीन के अनुसार जेरोम टेलर और देवेंद्र विशु जैसे युवा गेंदबाजों ने विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर भविष्य के लिए नई उम्मीद पैदा की।