Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » राष्ट्रपति ने आइसलैंड को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी

राष्ट्रपति ने आइसलैंड को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को आइसलैंड की सरकार और वहां की जनता को आइसलैंड के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आइसलैंड का राष्ट्रीय दिवस 17 जून, 2015 को मनाया जाता है।

आइसलैंड के राष्ट्रपति ओलाफुर रगनार ग्रिमसन को अपने संदेश में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, “भारत की सरकार, भारत के लोगों और मेरी ओर से राष्ट्रीय दिवस के मौके पर आपको तथा आपके देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं।”

राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा, “आइसलैंड के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए और अपने स्वास्थ्य तथा वहां की जनता को निरंतर प्रगति के लिए आप मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।”

आइसलैंड में राष्ट्रीय दिवस के दिन आधिकारिक छुट्टी रहती है। 17 जून, 1944 को आइसलैंड डेनमार्क के शासन से मुक्त हुआ था।

राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, “दोनों देशों के बीच पारंपरिक रूप से दोस्ताना संबंध हमारे साझा मूल्यों और अनेक समान हितों पर आधारित हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों देश आने वाले वर्षो में आपसी लाभ के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपना सहयोग जारी रखेंगे। भारत अपनी विकासात्मक प्रक्रिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे मछली पालन, भू-तापीय ऊर्जा, आर्कटिक अध्ययन, भूकंप के अनुमान और शोध जैसे विषयों में आइसलैंड के समर्थन की उम्मीद करता है।”

राष्ट्रपति ने आइसलैंड को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को आइसलैंड की सरकार और वहां की जनता को आइसलैंड के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई एवं शु नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को आइसलैंड की सरकार और वहां की जनता को आइसलैंड के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई एवं शु Rating:
scroll to top