लिस्बन, 16 जून (आईएएनएस)। पुर्तगाली फुटबाल क्लब बेनफिका ने अपने ब्राजीली स्ट्राइकर रोड्रिगो मोरेनो को 3 करोड़ यूरो कीमत पर स्पेन के क्लब वेलेंसिया के लिए खेलने की इजाजत दे दी है।
लिस्बन, 16 जून (आईएएनएस)। पुर्तगाली फुटबाल क्लब बेनफिका ने अपने ब्राजीली स्ट्राइकर रोड्रिगो मोरेनो को 3 करोड़ यूरो कीमत पर स्पेन के क्लब वेलेंसिया के लिए खेलने की इजाजत दे दी है।
बेनफिका ने पुर्तगाली स्कॉट एक्सचेंज सुपरवाइजर को सोमवार को दिए गए पत्र में रोड्रिगो के स्थानांतरण और इस रकम के लेन-देन की घोषणा की।
जनवरी 2014 में बेनफिका ने रोड्रिगो के इकोनॉमिक राइट्स को तीन करोड़ यूरो में मेरिटन कैपिटल लिमिटेड नाम के इंवेस्टमेंट फंड को बेच दिया था। यह कम्पनी सिंगापुर के अरबपति पीटर लिम की है। वह वेलेंसिया के मालिक है।
रोड्रिगो के फेडरल राइट्स हालांकि अब तक बेनफिका के पास ही थे। इसी को लेकर क्लब ने पुर्तगाली स्कॉट एक्सचेंज को जानकारी सौंपी है।
रोड्रिगो इस करार से खुश हैं। उनका कहना है कि अब वह अपने नए क्लब के लिए चैंम्पियंस लीग में खेलने की तैयारी में जुट जाएंगे। बेनफिका के लिए वह चैम्पियंस लीग में खेल चुके हैं लेकिन वेलेंसिया के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं।