जोहान्सबर्ग, 16 जून (आईएएनएस)। अफ्रीकी संघ (एयू) ने ‘एजेंडा 2063’ को पूरा करने के लिए संकल्प लिया है। ‘एजेंडा 2063’ महाद्वीप के भावी विकास का खाका है। इस सम्मेलन का 25वां सत्र मंगलवार को यहां समाप्त हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में दो दिवसीय सम्मेलन में अफ्रीकी देशों के प्रमुखों और सरकारों के बीच ‘एजेंडा 2063’, महिला सशक्तिकरण, बुरुं डी में राजनीतिक संकट और एयू संचालन के लिए कोष जुटाने के तरीकों पर चर्चा हुई।
हालांकि, सूडान के राष्ट्रपति उमर अल-बशीर के शामिल होने से इस सम्मेलन की चकाचौंध कम हो गई। बशीर को कथित युद्ध अपराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत (आईसीसी) द्वारा वांछित घोषित किया गया है।
आईसीसी के सदस्य देश के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने उसे गिरफ्तार कर आईसीसी को सौंप दिया।
अल-बशीर ने सोमवार को सम्मेलन समाप्त होने से पहले दक्षिण अफ्रीका छोड़ दिया।
अल-बशीर को गिरफ्तार नहीं करने की वजह से दक्षिण अफ्रीका पर सवाल उठते रहे हैं। एयू आयोग की अध्यक्ष नकोसाजना दलामिनी-जुमा ने सम्मेलन में बशीर को आमंत्रित कर इस फैसले को पीठ दिखा दी।
दलामिनी-जुमा ने कहा, “सूडान, एयू का सदस्य है और वह हमेशा ही एयू सम्मेलनों में शिरकत करता आया है।”