वालपाराएसो (चिली), 16 जून (आईएएनएस)। बोलीविया ने यहां सोमवार को खेले गए कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में इक्वाडोर को 3-2 से हरा दिया।
वालपाराएसो (चिली), 16 जून (आईएएनएस)। बोलीविया ने यहां सोमवार को खेले गए कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में इक्वाडोर को 3-2 से हरा दिया।
इस्तादियो इलियास फिग्वेरोवा में खेले गए ग्रुप-ए के इस मुकाबले में बोलीविया के लिए विजयी गोल स्ट्राइकर मार्सेलो मोरेनो ने किया।
चाइनीज सुपर लीग में चांगचुन याताई के लिए खेलने वाले मोरेनो ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल करने में भी मदद की थी। बोलीविया के लिए पहला गोल रोनाल्ड राल्देस ने किया था।
एक समय बोलिविया ने 3-0 की बढ़त हासिल कर रखी थी लेकिन दूसरे हाफ में इक्वाडोर ने इनेर वेलेंसिाय और मिलर बोलानोस के गोलों की मदद से स्कोर 2-3 कर दिया था।
बोलिविया को लगा था कि वह 1997 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका मैच जीतने का मौका गंवा बैठेगा लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और उसने 18 साल बाद जीत का खाता खोला।
मेक्सिको को पहले मैच में 0-0 की बराबरी पर रोकना वाली बोलिविया की टीम को अब नाकआउट दौर में पहुंचने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है। यह मैच शुक्रवार को मेजबान चिली से होना है।