सैंटियागो, 16 जून (आईएएनएस)। कोलंबिया के मिडफील्डर जेम्स रॉड्रिगोज ने कोपा अमेरिका के ग्रुप-सी में बुधवार के मुकाबले से पूर्व ब्राजील के खिलाड़ी नेमार की प्रशंसा की है।
समचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सैंटियागो के एस्टाडियो मोनुमेंटल में खेला जाने वाला यह मैच एक तरह से फीफा विश्व कप-2014 के क्वार्टर फाइनल की पुनरावृति होगी, जिसमें ब्राजील 2-1 से जीत हासिल करने में कामयाब रहा।
रॉड्रिगेज ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “नेमार इस समय बेहतरीन लय में हैं, लेकिन कोलंबिया को हराने के लिए ब्राजील को निश्चित रूप से अच्छा खेलना होगा।”
रॉड्रिगेज ने साथ ही उम्मीद जताई कि उनकी टीम टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने में कामयाब होगी।
कोलंबिया को कोपा अमेरिका के अपने पहले मैच में रविवार को वेनेजुएला से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कोलंबियाई टीम सहित रॉड्रिगेज का प्रदर्शन भी बेहद औसत रहा।
दूसरी ओर, ब्राजील ने अपने पहले मैच में नेमार के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पेरू को 2-1 से हराया।