कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। भारत में तुर्की के राजदूत बुरक अककैपर ने कहा कि उनका देश और भारत आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।
अककैपर ने सोमवार शाम यहां संवाददाताओं से से कहा, “मुझे लगता है कि हमें एक-दूसरे से बात करनी चाहिए और हम यह कर रहे हैं। जमीनी स्थिति के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा, इसके कारण हैं, जो काफी सर्वोपरि स्तर के हैं।”
हालांकि, उन्होंने किसी तरह की सैन्य कार्रवाई से इंकार किया।
राजदूत ने ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर पर अपनी किताब ‘पीपुल्स मिशन टू द ऑटोमन एंपायर : एम.ए. अंसारी एंड द इंडियन मेडिकल मिशन, 1912-1913’ के अनावरण से इतर कहा, “हम मिलकर इसका आकलन कर रहे हैं और आपसी आकलन में सुधार के लिए सूचाएं साझा कर रहे हैं, लेकिन यकीनन सैन्य कार्रवाई पर विचार नहीं किया जा रहा है।”