अबुजा, 16 जून (आईएएनएस)। नाइजीरिया के पोतिस्कुम शहर में दोहरे आत्मघाती बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक वरिष्ठ चिकित्सा कर्मी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ये आत्मघाती हमलावर आतंकवादी संगठन बोको हराम के थे, जिन्होंने स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए गठित नागरिक सुरक्षा समूह कार्यालय और एक पब में विस्फोट को अंजाम दिया।
चिकित्सा कर्मी ने बताया कि हमले में आठ लोग घायल भी हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
एक प्रत्यक्षदशी अबुबकर सलिसु ने बताया कि पहला विस्फोट नागरिक सुरक्षा समूह के कार्यालय में हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर दौड़ते हुए इमारत के अंदर आया और अपने शरीर से बंधे घातक बम में विस्फोट कर दिया।
सलिसु ने बताया कि मृतकों में सुरक्षा समूह के कमांडर अलहाजी अदो भी शामिल हैं।
इस घटना के कुछ ही मिनटों बाद दूसरा विस्फोट हुआ, जब आत्मघाती हमलावर ने दौरावा इलाके में स्थित एक पब में विस्फोट को अंजाम दिया।
पोतिस्कुम, नाइजीरिया के योबे राज्य का सबसे बड़ा वाणिज्यिक शहर है, जहां पहले भी कई घातक हमले हो चुके हैं।