Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मुस्लिम पाकिस्तानी योग शिक्षक-पकिस्तान में योग की अलख जगाई | dharmpath.com

Friday , 22 November 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » मुस्लिम पाकिस्तानी योग शिक्षक-पकिस्तान में योग की अलख जगाई

मुस्लिम पाकिस्तानी योग शिक्षक-पकिस्तान में योग की अलख जगाई

June 15, 2015 11:11 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on मुस्लिम पाकिस्तानी योग शिक्षक-पकिस्तान में योग की अलख जगाई A+ / A-

417869_571930562829596_884838326_n-792x356योग दिवस को ले कर जहां भारत मे मे कुछ मुस्लिम संघटन विरोध कर रहे है| वही कट्टरपंथी मुस्लिम देश पाकिस्तान मे रहने वाले  शमशाद हैदर का कहना है कि जिस तरह से बाबा रामदेव भारत के हर घर मे योग ले कर गए है, वह भी पाकिस्तान के घर घर मे योग ले कर जाना चाहते है| उन की यह बात भारत के सेकुलर और कट्टरपंथी मुस्लिम लोगो को आईना दिखती है कि योग स्वस्थ के लिए जरूरी है इस का आप के धर्म पर कोई फर्क नही पड़ता|

10487246_783374631685187_6172970061669212520_nशमशाद हैदर को पाकिस्तान और बाहर के देशो मे लोग योगी हैदर के नाम से भी जानते है|45 साल के शमशाद अब तक हजारो लोगो को योग सीखा चुके है| पाकिस्तान मे ही उन के 10 हज़ार से ज्यादा स्टूडेंट है| वह कई राजनेतों और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी योग सीखा चुके है|शमशाद अपने विषय मे बात करते हुए बताते है कि 1991-1992 मे उन का परिवार सऊदी अरब मे construction का बिज़नस करता था तभी उन को appendicitis pain की शिकायत हुई| सोमालिया के एक डॉक्टर ने उन से कहा कि अगर वह अपने दिमाग और शरीर पर नियंत्रण कर ले तो उन को दर्द से आराम मिल सकता है|  फिर उन्होने योग करना शुरू किया, जिस के 2 दिन बाद ही उन को आराम मिलने लगा|फिर शमशाद ने योग के विषय मे पढ़ना शुरू कर दिया| 11088339_1574470682820548_4668971961901141261_n शमशाद 1996 मे नेपाल  योग सीखने गए और 1997 मे भारत आए| भारत मे  2004  तक उन्होने Vipasana Meditation गुरु S N Goenka जी से योग सीखा|योग सीखते समय ही शमशाद अपनी पत्नी शुमाइला से मिले| जो अस्थमा से पीड़ित थी| शमशाद मे अपनी पत्नी को भी योग के माध्यम से ठीक किया|शमशाद 2004 मे पाकिस्तान चले गए| वहाँ पर शमशाद और उन की पत्नी शुमाइला  मिल कर Yoga Pakistan नाम की संस्था चलाते है|जहां पर शमशाद की पत्नी महिलाओं को योग सिखाती है|

साभार-जिंदगी प्लस डॉट कॉम से

सम्पादन -अनिल सिंह

मुस्लिम पाकिस्तानी योग शिक्षक-पकिस्तान में योग की अलख जगाई Reviewed by on . योग दिवस को ले कर जहां भारत मे मे कुछ मुस्लिम संघटन विरोध कर रहे है| वही कट्टरपंथी मुस्लिम देश पाकिस्तान मे रहने वाले  शमशाद हैदर का कहना है कि जिस तरह से बाबा योग दिवस को ले कर जहां भारत मे मे कुछ मुस्लिम संघटन विरोध कर रहे है| वही कट्टरपंथी मुस्लिम देश पाकिस्तान मे रहने वाले  शमशाद हैदर का कहना है कि जिस तरह से बाबा Rating: 0
scroll to top