टेमुको (चिली), 15 जून (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के फॉरवर्ड खिलाड़ी ब्राजील के नेमार का मानना है कि लियोनेल मेसी को वर्ष-2015 का बैलन डी ऑर सम्मान दिया जाना चाहिए।
बार्सिलोना ने हाल में खत्म हुए 2014-15 सत्र में तीन खिताब अपने नाम किए जिसमें मेसी ने अहम भूमिका निभाई।
फीफा के इस सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार को पिछले दो साल से रियल मेड्रिड क्लब के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नाम करते आ रहे हैं। इस सत्र में उन्होंने 58 गोल किए।
मेसी ने भी इस सत्र में 57 मैचों में 58 गोल दागे और बार्सिलोना को ला लीगा, कोपा डेल रे और चैम्पियंस लीग खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई।
अर्जेटीना के मेसी ऐसे पहले फुटबाल खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ष-2009 से 2012 के बीच चार बार बैलन डी ऑर पुरस्कार अपने नाम किया।
नेमार ने कहा कि 2015 में अर्जेटीनी कप्तान मेसी के अलावा किसी और खिलाड़ी के बैलन डी ऑर पुरस्कार जीतने की संभावना नहीं है। नेमार ने कोपा अमेरिका में पेरू के खिलाफ मिली 2-1 की जीत के बाद यह बात कही।
नेमार ब्राजील की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। उनके नाम 44 अंतर्राष्ट्रीय गोल हैं।