Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » टाटा स्टारबक्स एपएसएसएआई द्वारा नामंजूर अवयवों का उपयोग नहीं करेगी

टाटा स्टारबक्स एपएसएसएआई द्वारा नामंजूर अवयवों का उपयोग नहीं करेगी

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। टाटा स्टारबक्स ने सोमवार को कहा कि उसने उत्पादों में काम आने वाली ऐसे सामग्री या अवयवों का उपयोग बंद कर दिया है, जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से मंजूरी नहीं मिली है।

कंपनी ने कहा कि वह अवयवों से संबंधित अपने लंबित आवेदनों पर प्राधिकरण द्वारा मांगी गई तकनीकी सूचना देने पर गंभीरता से काम कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुरूप जबतक हम इन आवेदनों को पूर्ण करने के लिए दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दें, कंपनी ने अपने भारतीय आउटलेटों में परोसे जाने वाले कुछ उत्पादों में से अवयवों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।”

कंपनी ने कहा, “इसके साथ ही हमने प्राधिकरण द्वारा मंजूर ऐसे अवयवों के उपयोग बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो स्टारबक्स के वैश्विक मानकों पर खरा उतरते हैं।”

बयान में कहा गया है, “इन कदमों से हम बिना बाधा के ग्राहकों को स्टारबक्स का विशिष्ट अनुभव देना जारी रखेंगे।”

टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड और स्टारबक्स कॉफी कंपनी की संयुक्त उपक्रम कंपनी ने कहा कि वह कुछ आयातित अवयवों का इस्तेमाल भारत में बंद कर रही है, लेकिन वे 65 से अधिक देशों के मानक पर खरे उतरते हैं और उन्हें पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है।

गत सप्ताह प्राधिकरण ने कम से कम 32 ऐसे अवयवों की एक काली सूची जारी की थी, जिनका उपयोग पेय कंपनियां करती हैं और जिसे एफएसएसएआई की मंजूरी प्राप्त नहीं है।

टाटा स्टारबक्स एपएसएसएआई द्वारा नामंजूर अवयवों का उपयोग नहीं करेगी Reviewed by on . मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। टाटा स्टारबक्स ने सोमवार को कहा कि उसने उत्पादों में काम आने वाली ऐसे सामग्री या अवयवों का उपयोग बंद कर दिया है, जिसे भारतीय खाद्य सुरक मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। टाटा स्टारबक्स ने सोमवार को कहा कि उसने उत्पादों में काम आने वाली ऐसे सामग्री या अवयवों का उपयोग बंद कर दिया है, जिसे भारतीय खाद्य सुरक Rating:
scroll to top