कोलकाता, 15 जून (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने पूर्व खिलाड़ियों को कोच के तौर पर प्रशिक्षित करने के मकसद से सोमवार से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया।
फुटबाल प्लेयर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफपीएआई) द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया सहित भारत के कई दूसरे पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
एफपीएआई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक स्कॉट ओडेनेल के देखरेख में इस कार्यक्रम को 17 जून तक आयोजित किया जाएगा।
इसमें करीब 25 पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
भुटिया के अलावा अन्य खिलाड़ियों में रेनेडी सिंह, संदीप नंदी, चित्रासेन चंदम, सी. एस. सबीत, अभिजीत मंडल, नसीम अख्तर, सैमसन रेमिंग्वा, डारेन काल्डिरा, इसरेल गुरुं ग, एन. एस. मंजू, ओथेलो टाबिया, संदेश गार्गरी, चिका वेली, विनय सिंह, रोमिंगथांगा और महेश राय शामिल हैं।