साउथैम्पटन, 15 जून (आईएएनएस)। केन विलियमसन (118) और रॉस टेलर (110) की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को द रोस बाउल मैदान पर खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे हो गया है।
न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने 49 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
विलियमसन और टेलर टीम की जीत के अहम सूत्रधार रहे और तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 206 रनों की साझेदारी की। एकदिवसीय इतिहास में तीसरे विकेट के लिए न्यूजीलैंड की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही किसी भी विकेट के लिए न्यूजीलैंड की यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
कीवी टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (2) तथा ब्रेंडन मैक्लम (11) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद विलियमसन और टेलर की साझेदारी ने न्यूजीलैंड के लिए परिस्थितियां बदल दी।
विलियमसन ने 113 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि टेलर ने 123 गेंदों पर 12 चौके लगाए।
इंग्लैंड की ओर से डेविड विले ने तीन विकेट हासिल किए। बेन स्टोक्स को दो जबकि आदिल राशिद और मार्क वूड को एक-एक विकेट मिला।
इससे पूर्व, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी इंग्लिश टीम 45.2 ओवरों में 302 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयोन मोर्गन ने सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने भी 68 जबकि जोए रूट ने 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सैम बिलिंग्स ने 16 गेंदों में 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और बेन व्हीलर ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि मैट हेनरी को दो विकेट मिले।
विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।