ले मैंस (फ्रांस), 15 जून (आईएएनएस)। भारत के प्रमुख कार रेसर करुण चंडोक और उनकी मर्फी प्रोटोटाइप्स इंड्योरेंस रेसिंग टीम ले मैंस प्रोटोटाइप क्लास 2 (एलएमपी2) वर्ग के ले मैंस 24 आवर्स में पांचवें स्थान पर रही।
ले मैंस (फ्रांस), 15 जून (आईएएनएस)। भारत के प्रमुख कार रेसर करुण चंडोक और उनकी मर्फी प्रोटोटाइप्स इंड्योरेंस रेसिंग टीम ले मैंस प्रोटोटाइप क्लास 2 (एलएमपी2) वर्ग के ले मैंस 24 आवर्स में पांचवें स्थान पर रही।
इसके अलावा करुण की टीम 55 चालकों की इस रेस में कुल 13वें स्थान पर रही। करुण की टीम एक समय तीसरे स्थान पर चल रही थी और ऐसा लग रहा था कि वह पोडियम फिनिश को अंजाम देगी लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उसे पांचवें स्थान से ही संतोष करना पड़ा।
विश्व के सबसे लोकप्रियस इंड्योरेंस रेस के 83वें संस्करण के लिए सर्किट दे ला साथे पर लगभग 260,000 दर्शक रोमांच का लुत्फ लेने पहुंचे।
करुण ने कहा कि वह परिणाम से खुश हैं। करुण ने हालांकि यह भी कहा कि उनकी टीम इतनी तेज नहीं थी कि उसे पोडियम फिनिश मिल सके।