ब्यूनस आयर्स, 15 जून (आईएएनएस)। मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी के अलावा अर्जेटीना और नीदरलैंड्स की हॉकी टीमों ने 2016 में रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने की योग्यता हासिल कर ली है।
ब्यूनस आयर्स, 15 जून (आईएएनएस)। मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी के अलावा अर्जेटीना और नीदरलैंड्स की हॉकी टीमों ने 2016 में रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने की योग्यता हासिल कर ली है।
इन तीन टीमों ने यहां आयोजित हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में शीर्ष-3 स्थान हासिल किया। इस टूर्नामेंट को ओलम्पिक योग्यता टूर्नामेंट माना जाता है और सेमीफाइनल दौर की शीर्ष टीमों को ओलम्पिक की योग्यता मिलती है।
जर्मनी ने सेमीफाइनल दौर के फाइनल में अर्जेटीना को 4-1 से हराकर हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया। दूसरी ओर, नीदरलैंड्स ने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कनाडा को 6-1 से हराया।
हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स का आयोजन भारत में इस साल 28 नवम्बर से होना है। भारतीय टीम बीते साल एशिया कप खिताब जीतने के साथ ही ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
स्पेन की टीम ने पांचवें स्थान के लिए हुए प्लेऑफ मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर ओलम्पिक में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। कोरिया की टीम सातवें स्थान पर रही। मिस्र नौवें और आस्ट्रिया की टीम 10वें स्थान पर रही।