Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » तीसरा एकदिवसीय : केन, टेलर के शतक से जीता न्यूजीलैंड

तीसरा एकदिवसीय : केन, टेलर के शतक से जीता न्यूजीलैंड

साउथैम्पटन, 15 जून (आईएएनएस)। केन विलियमसन (118) और रॉस टेलर (110) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को द रोस बाउल मैदान पर खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया।

साउथैम्पटन, 15 जून (आईएएनएस)। केन विलियमसन (118) और रॉस टेलर (110) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को द रोस बाउल मैदान पर खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा दिया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 302 रन बनाए। उसकी ओर से कप्तान इयोन मोर्गन ने 71, बेन स्टोक्स ने 68, जोए रूट ने 54 और सैम बिलिंग्स ने 34 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और बेन व्हीलर ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि मैट हेनरी को दो विकेट मिले।

जवाब में खेलने उतरी कीवी टीम ने सात विकेट गंवाकर 49 ओवरों में जीत हासिल कर ली। विलियमसन और टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 242 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम के लिए जीत का आधार तय किया।

विलियमसन ने 113 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि टेलर ने 123 गेंदों पर 12 चौके लगाए। मार्टिन गुपटिल (2), कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (11), ग्रांट इलियट (5) ने निराश किया।

इंग्लैंड की ओर से डेविड विले ने तीन विकेट लिए। विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कीवी टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।

तीसरा एकदिवसीय : केन, टेलर के शतक से जीता न्यूजीलैंड Reviewed by on . साउथैम्पटन, 15 जून (आईएएनएस)। केन विलियमसन (118) और रॉस टेलर (110) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को द रोस बाउल मैदान पर खेले गए तीसरे ए साउथैम्पटन, 15 जून (आईएएनएस)। केन विलियमसन (118) और रॉस टेलर (110) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को द रोस बाउल मैदान पर खेले गए तीसरे ए Rating:
scroll to top