चंडीगढ़, 14 जून (आईएएनएस)। राज्य में निशानेबाजी के खेल को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार ने निशानेबाजी उपकरण हासिल करने संबंधी नियमों और ढील दी है। पंजाब सरकार ने रविवार को बताया कि इससे खिलाड़ी आसानी से निशानेबाजी के उपकरण हासिल कर सकेंगे।
पंजाब से पूर्व में कई निशानेबाजों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और पदक भी जीते हैं। इसमें ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल और अन्य निशानेबाजी से संबंधित अन्य प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप शामिल हैं।
पंजाब से आने वाले निशानेबाजों में अभिनव बिंद्रा, मानवजीत सिंह संधू, हीना सिद्धू, अवनीत कौर और रोंजन सिंह सोढ़ी प्रमुख चेहरे हैं।