सियोल, 14 जून (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने रविवार को पूर्वी सागर में कम दूरी की तीन मिसाइलें दागी हैं। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘योनहप’ ने जेसीएस के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने वोनसन के पूर्वी सीमा पर स्थित कस्बे से मयांग द्वीप (पूर्वी सागर में) पर तीन केएन-01 मिसाइलें दागी।
केएन-01 उत्तर कोरिया की कम दूरी की मिसाइल है, जिसे जमीन से जहाज पर और जहाज से जहाज पर भी दागा जा सकता है।
जेसीएस अधिकारी ने कहा कि फरवरी और पिछले महीने भी दो दौर के इसी तरह के परीक्षण किए गए थे।
जेसीएस ने कहा, “हमारी सेना उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर बराबर नजर रखे हुए हैं और उनके संभावित उकसावे को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है।”