स्टटगार्ट, 14 जून (आईएएनएस)। भारत के रोहन बोपन्ना और उनके रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्गिया ने 574,965 डॉलर यूरो इनामी स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीत लिया है।
रविवार को वेसेनहोफ टेनिस क्लब में हुए खिताबी मुकाबले में बोपन्ना और मेर्गिया ने आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की तीसरी वरीय जोड़ी को 5-7, 6-2, 10-7 से हराया।
बोपन्ना-मेर्गिया की चौथी वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में पोलैंड के मार्सिन मात्कोवस्की और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को 6-3, 6-7, 10-7 से हराया था।
दूसरी ओर, सोआरेस और पेया को सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल और फेलिसियानो लोपेज से भिड़ना था, लेकिन ये दोनों कोर्ट पर मैच के लिए नहीं उतरे। इस तरह वॉकओवर के साथ सोआरेस और पेया फाइनल में पहुंचे।
यह दूसरा मौका है जबक बोपन्ना और मेर्गिया ने साथ-साथ खिताब जीता है। इससे पहले बीते महीने दोनों ने मेड्रिड ओपन खिताब अपने नाम किया था।
35 साल के बोपन्ना ने इस साल का अपना चौथा खिताब जीता। वह दुबई में दो और सिडनी में एक खिताब जीत चुके हैं। बेंगलुरू निवासी बोपन्ना ने अपने करियर का 14वां और ग्रास कोर्ट का दूसरा खिताब जीता।