Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ँपाकिस्तान : ‘सेव द चिल्ड्रन’ पर प्रतिबंध के आदेश पर स्थगन

ँपाकिस्तान : ‘सेव द चिल्ड्रन’ पर प्रतिबंध के आदेश पर स्थगन

इस्लामाबाद, 14 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने देश में ‘सेव द चिल्ड्रन’ अंतर्राष्ट्रीय सहायता संगठन को बंद करने का आदेश स्थगित कर दिया है। रविवार को जारी मीडिया रपट से यह जानकारी प्राप्त हुई।

‘सेव द चिल्ड्रन’ बच्चों के अधिकारों की दिशा में काम करने वाला आधिकारिक संगठन है।

वेबसाइट ‘डॉन ऑनलाइन’ के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय द्वारा संगठन के देश में संचालन बंद करने के आदेश के बाद इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र (आईसीटी) प्रशासन के सहायक आयुक्त ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 11 जून को इस्लामाबाद के मारगला रोड स्थित देश में संगठन के कार्यालय को सील कर दिया। मंत्रालय का कहना था कि यह संगठन देश के खिलाफ काम कर रहा है।

आंतरिक मंत्रालय के एक गोपनीय बयान के मुताबिक, “प्राधिकरण की इच्छा है कि संगठन के कार्यालय को सील करने का निर्देश अगले आदेश तक स्थगित किया जा सकता है।

अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिकी नेवी सील द्वारा 2011 में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ देश की खुफिया एजेंसियों के जांच के दायरे में है।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि विश्वसनीय खुफिया रपटों के आधार पर और सरकार के शीर्ष अधिकारियों की अनुमति के बाद एनजीओ के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया।

आंतरिक मामलों के मंत्री निसार अली खान ने शुक्रवार को कहा कि देश हित के खिलाफ काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों को देश में काम नहीं करने दिया जाएगा।

खान ने आरोप लगाया कि भारत, अमेरिका और इजरायल के समर्थन के साथ कुछ एनजीओ पाकिस्तान के हित के खिलाफ काम कर रहे हैं।

ँपाकिस्तान : ‘सेव द चिल्ड्रन’ पर प्रतिबंध के आदेश पर स्थगन Reviewed by on . इस्लामाबाद, 14 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने देश में 'सेव द चिल्ड्रन' अंतर्राष्ट्रीय सहायता संगठन को बंद करने का आदेश स्थगित कर दिया है। रविवार इस्लामाबाद, 14 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने देश में 'सेव द चिल्ड्रन' अंतर्राष्ट्रीय सहायता संगठन को बंद करने का आदेश स्थगित कर दिया है। रविवार Rating:
scroll to top