फातुल्लाह (बांग्लादेश), 14 जून (आईएएनएस)। रविचंद्रन अश्विन (87-5) और हरभजन सिंह (64-3) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने खान अली उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को बांग्लादेश की पहली पारी 256 रनों पर समेट दी।
फातुल्लाह (बांग्लादेश), 14 जून (आईएएनएस)। रविचंद्रन अश्विन (87-5) और हरभजन सिंह (64-3) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने खान अली उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को बांग्लादेश की पहली पारी 256 रनों पर समेट दी।
बांग्लादेश ने 65.5 ओवर बल्लेबाजी की। उसकी ओर से इमरुल कायेस ने सबसे अधिक 72 रन बनाए जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 44 रनों का योगदान दिया। सौम्य सरकार ने 37 और मोमिनुल हक ने 30 रनों का योगदान दिया।
भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 462 रनों पर घोषित कर दी थी। इस तरह मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में 206 रन पीछे रह गई। पांचवें दिन अब 17.1 ओवर शेष रह गए हैं। ऐसे में इस मैच में परिणाम के लिहाज से कुछ नहीं रह गया है।