फातुल्लाह (बांग्लादेश), 14 जून (आईएएनएस)। खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच जारी एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवे दिन रविवार का खेल बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो सका है। चौथे दिन भोजनकाल से ठीक पहले आई बारिश के कारण दो सत्र का खेल धुल गया था। इस टेस्ट में अब तक 133 ओवरों का खेल हो सका है।
लगभग पांचों दिन बारिश ने खेल में व्यवधान डाला। पहले दिन 56 ओवर फेंके जा सके थे। दूसरे दिन एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका। तीसरे दिन 43.3 ओवरों का खेल ही हो सका और चौथे दिन 3.1 ओवर ही फेंके जा सके।
भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 462 रनों पर घोषित कर दी थी। जवाब में बांग्लादेश ने चौथे दिन भोजनकाल से पहले बारिश के कारण खेल रुकने तक 3.1 ओवरों में तीन विकेट पर 111 रन बना लिए थे।
इमरुल कायेल 59 और शाकिब अल हसन 0 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे।
परिणाम के लिहाज से अब इस टेस्ट में कुछ नहीं रह गया है, क्योंकि फातुल्लाह में रात भर की बारिश के बाद जो हालात हैं, उससे आगे का खेल होने की संभावना कम ही है।