Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गोल्फ : नवरत्न अहमदाबाद ने जीता लुइस फिलिप कप

गोल्फ : नवरत्न अहमदाबाद ने जीता लुइस फिलिप कप

बेंगलुरू, 13 जून (आईएएनएस)। श्रीलंका के गोल्फ खिलाड़ी मिथुन पेरेरा के फाइव-अंडर 67 स्कोर की बदौलत नवरत्न अहमदाबाद शनिवार को कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन कोर्स पर लुइस फिलिप खिताब बचाने में कामयाब रहा।

पिछले चार सालों में नवरत्न अहमदाबाद का यह तीसरा लुइस फिलिप कप खिताब है। भारत के अनुरा रोहाना ने भी इस खिताब को जीतने में टीम में अहम भूमिका निभाई। रोहना ने बेहद अहम मौके पर 18वें होल पर बर्डी हासिल की और वन-अंडर 71 का स्कोर किया।

नवरत्न अहमदाबाद टीम के तीसरे खिलाड़ी शंकर दास ने आखिरी दौर में थ्री-ओवर 75 का स्कोर किया।

टीम ने तीन दिनों के खेल को मिलाकर कुल 13-अंडर 419 का स्कोर किया। टीएकेई चेन्नई के भी इतने ही स्कोर रहे लेकिन आखिरी दिन अहमदाबाद के सिक्स-अंडर 138 स्कोर ने उसे खिताब सहित 36 लाख का विजेता भी बना दिया।

टूर्नामेंट के नियम के अनुसार किसी भी टीम के कुल स्कोर के लिए टीम के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के स्कोर को लिया जाता है।

देव एलोरा पुणे टीम तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रही। जियोन हिल्स बेंगलुरू की टीम चौथे स्थान पर रही।

गगनजीत भुल्लर की जेपी ग्रींस ग्रेटर नोएडा और ज्योति रंधावा की लक्ष्य मुंबई को संयुक्त रूप से पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। डीएलएफ द क्रेस्ट गुड़गांव ने सबसे आखिरी छठा स्थान प्राप्त किया।

गोल्फ : नवरत्न अहमदाबाद ने जीता लुइस फिलिप कप Reviewed by on . बेंगलुरू, 13 जून (आईएएनएस)। श्रीलंका के गोल्फ खिलाड़ी मिथुन पेरेरा के फाइव-अंडर 67 स्कोर की बदौलत नवरत्न अहमदाबाद शनिवार को कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन कोर्स पर लुइस बेंगलुरू, 13 जून (आईएएनएस)। श्रीलंका के गोल्फ खिलाड़ी मिथुन पेरेरा के फाइव-अंडर 67 स्कोर की बदौलत नवरत्न अहमदाबाद शनिवार को कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन कोर्स पर लुइस Rating:
scroll to top