Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मोर्गन ने डकवर्थ लुइस नियम में बदलाव का समर्थन किया

मोर्गन ने डकवर्थ लुइस नियम में बदलाव का समर्थन किया

लंदन, 13 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षा से बाधित दूसरे एकदिवसीय में मिली 13 रनों की हार के बाद डकवर्थ-लुइस नियम में बदलाव करने का समर्थन किया है।

बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब न्यूजीलैंड द्वारा रखे गए 399 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम को शुक्रवार को खेले गए इस मैच में 37 गेंदों में 54 रनों की जरूरत थी। बारिश के बाद हालांकि जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 13 गेंदों में 34 रनों का लक्ष्य मिला जिसने उसकी राह मुश्किल कर दी।

समाचार वेबसाइट बीबीसी के अनुसार, मोर्गन ने कहा, “मुझे लगता है कि समय के साथ डकवर्थ लुइस नियम में और बदलाव होंगे। इस पर गौर भी किया जाना चाहिए। खेल में काफी बदलाव पहले ही किए जा चुके हैं।”

मोर्गन ने साथ द ओवल मैदान पर मिली हार के बावजूद अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

मोर्गन के अनुसार, “हमने जिस प्रकार इस बड़े लक्ष्य का पीछा किया उसका श्रेय टीम के खिलाड़ियों को जाता है। हमारे लिए यह बुरा दिन नहीं रहा। टीम के खिलाड़ी 398 रनों के लक्ष्य को हासिल करना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए भरपूर प्रयास किया। यह काफी मजेदार अनुभव रहा।”

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने भी विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लिश टीम के प्रदर्शन में आए सुधार की प्रशंसा की।

मैक्लम ने कहा, “यह इंग्लिश टीम हाल में किए प्रदर्शनों से बिल्कुल अलग प्रकार का क्रिकेट खेल रही है। दोनों टीमों ने इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।”

मोर्गन ने डकवर्थ लुइस नियम में बदलाव का समर्थन किया Reviewed by on . लंदन, 13 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षा से बाधित दूसरे एकदिवसीय में मिली 13 रनों की हार के बाद डकवर्थ-लुइस नियम में लंदन, 13 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षा से बाधित दूसरे एकदिवसीय में मिली 13 रनों की हार के बाद डकवर्थ-लुइस नियम में Rating:
scroll to top