पटना, 13 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) योग के नाम पर ड्रामा कर रही है, जिस कारण विवाद खड़ा हो गया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अगर घर में ही नियमित योग करेंगे तो उनका स्वास्थ्य और मन दोनों अच्छा रहेगा।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “योग दिखावा के लिए नहीं, बल्कि स्वयं अपनाने की चीज है। भारत में लोग वर्षो से योग करते आ रहे हैं, लेकिन कभी विवाद खड़ा नहीं हुआ।”
उन्होंने कहा कि समाचारपत्रों से मालूम हुआ कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह योग दिवस के मौके पर योग करने पटना आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शाह को नसीहत देते हुए कहा कि शाह अगर घर पर नियमित रूप से योग करेंगे तो उनका स्वास्थ्य और मन बढ़िया होगा। योग से आंतरिक परिवर्तन भी आएगा।
नीतीश ने कहा, “एक तरफ योग की बात की जा रही है और दूसरी तरफ इसके विरुद्ध आचरण किया जा रहा है।”
जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा बार-बार फहराए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि देश में ’56 इंच का सीना वाले’ सरकार चला रहे हैं, इसके बावजूद ऐसी घटनाएं देश के लिए चिंता का विषय है।