पटना, 13 जून (आईएएनएस)। जनता दल (युनाइटेड ) के वरिष्ठ नेता और बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि ‘बढ़ चला बिहार’ अभियान को दलीय भावनाओं से नहीं देखा जाना चाहिए। यह अभियान वर्ष 2015 को ध्यान में रखकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के मकसद से चलाया गया है।
पटना में आईएएनएस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मकसद यह जानने की है कि बीते 10 वर्षो के दौरान राज्य में जो विकास कार्य हुए हैं, उसके विषय में जनता क्या सोचती है और जनता आगे क्या चाहती है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘बढ़ चला बिहार’ अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर सरकार के कामकाज के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया ली जाएगी तथा जनसंवाद का आयोजन कर बिहार के विकास के बारे में लोगों से राय ली जाएगी।
अभियान में आने वाले 10 वर्षो में बिहार के विकास के लिए लोगों से राय ली जाएगी और उसके आधार पर एक ‘विजन डाक्यूमेंट’ तैयार किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस अभियान में सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।