Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को रिश्वत देने की खबर गलत : शाहरयार

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को रिश्वत देने की खबर गलत : शाहरयार

लाहौर, 13 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शाहरयार खान ने जिम्बाब्वे टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए अफ्रीकी टीम को रिश्वत देने की अटकलों को खारिज किया है। खान ने हालांकि साथ ही माना है कि इस दौरे की दोनों बोडरे के बीच एक प्रकार का समझौता जरूर हुआ।

श्रीलंका क्रिकेट टीम पर वर्ष-2009 में हुए लाहौर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से अन्य अंतर्राष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान दोरे से परहेज करती रही हैं। उस घटना के करीब छह साल बाद हाल में जिम्बाब्वे पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय टीम बनी।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस दौरे के लिए जिम्बाब्वे के प्रत्येक खिलाड़ी को पीसीबी द्वारा 12,500 डॉलर दिए गए।

दरअसल, जिम्बाब्वे सरकार ने वहां की क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी थी। इसके बादजूद टीम के पाकिस्तान जाने के फैसले ने कई अटकलों को जन्म दिया।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार शाहरयार खान ने कहा, “जिम्बाब्वे का दौरा एक अपवाद की तरह है। यह एक समय के लिए लागू किया जाने वाला समझौता था। इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं निकाला जाना चाहिए हम पाकिस्तान आने वाली हर टीम को पैसे देंगे।”

खान ने दौरे के लिए जिम्बाब्वे को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब पाकिस्तानी टीम अगस्त में जिम्बाब्वे जाएगी।

पीसीबी प्रमुख खान के अनुसार इस श्रृंखला से मिल रहे साकारात्मक संकेतों की ओर गौर करने की ज्यादा जरूरत है। खान ने कहा कि इस दौरे ने निश्चित तौर पर पाकिस्तान आने के संबंध में अन्य अंतर्राष्ट्रीय टीमों का आत्मविश्वास बढ़ाया है।

खान के मुताबिक जिम्बाब्वे के सफल दौरे से भविष्य में यहां पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजन में मदद मिलेगी।

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को रिश्वत देने की खबर गलत : शाहरयार Reviewed by on . लाहौर, 13 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शाहरयार खान ने जिम्बाब्वे टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए अफ्रीकी टीम को रिश्वत देने की अटकलों लाहौर, 13 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शाहरयार खान ने जिम्बाब्वे टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए अफ्रीकी टीम को रिश्वत देने की अटकलों Rating:
scroll to top