Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कोपा अमेरिका : बोलिविया ने मेक्सिको को बराबरी पर रोका

कोपा अमेरिका : बोलिविया ने मेक्सिको को बराबरी पर रोका

विना डेल मार, 13 जून (आईएएनएस)। बोलिविया ने शुक्रवार को खेले गए कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मुकाबले में मेक्सिको को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया।

विना डेल मार, 13 जून (आईएएनएस)। बोलिविया ने शुक्रवार को खेले गए कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मुकाबले में मेक्सिको को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया।

दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले कोई उसे भुना नहीं सका। खासतौर पर मेक्सिको को एक पेनाल्टी मिला और वह उसे भी गोल में तब्दील नहीं कर सका।

मेक्सिको के कोच मिग्वेल हेरारा इस मैच के बाद अपनी निराशा छुपा नहीं सके। वह टीम के गोल करने की नाकामी पर बेहद खिझे हुए दिखे।

मेक्सिको की ओर से जावी हर्नादेज, आंद्रेस गुआर्डिडो और जियोवानी दोस को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इन तीनों को आराम दिया जा रहा है।

अगले महीने कॉनकाकैफ गोल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन होना है और हेरारा ने इसी के वास्ते इन तीनों को आराम दिया है।

ड्रॉ के बाद का हाल यह है कि बोलीविया को अब तक 16 कोपा कप मुकाबलों मे जीत नहीं मिली है। उसे आधिकारी बार 1997 में जीत मिली थी।

कोपा अमेरिका : बोलिविया ने मेक्सिको को बराबरी पर रोका Reviewed by on . विना डेल मार, 13 जून (आईएएनएस)। बोलिविया ने शुक्रवार को खेले गए कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मुकाबले में मेक्सिको को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया।विना डेल मार विना डेल मार, 13 जून (आईएएनएस)। बोलिविया ने शुक्रवार को खेले गए कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मुकाबले में मेक्सिको को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया।विना डेल मार Rating:
scroll to top