Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ओमान भेजे गए गुआंतानामो के 6 यमनी कैदी

ओमान भेजे गए गुआंतानामो के 6 यमनी कैदी

वाशिंगटन, 13 जून (आईएएनएस)। अमेरिका ने गुआंतानामो बे जेल से यमन के छह कैदियों को ओमान भेज दिया है। वे पिछले 13 साल से यहां कैद थे।

समाचार-पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, पिछले छह महीनों में पहली बार कैदियों को जेल से ओमान भेजा गया है, जिसके बाद यहां कैदियों की संख्या घटकर 116 हो गई है।

जिन छह कैदियों को ओमान भेजा गया है, वे यमन के रहने वाले हैं और बिना किसी सुनवाई के 2002 से ही गुआंतानामो बे जेल में बंद थे।

जनवरी 2010 में छह एजेंसियों की कार्यसमिति ने एकमत से इन्हें स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी। लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा कारणों वे फंसे हुए थे।

कैदियों का यह स्थानांतरण ऐसे समय में आया है जबकि अमेरिका के सालाना रक्षा प्राधिकरण विधेयक पर कांग्रेस में चर्चा हो रही है, जो कैदियों को उनके देश भेजने पर रोक लगाता है।

ओमान भेजे गए गुआंतानामो के 6 यमनी कैदी Reviewed by on . वाशिंगटन, 13 जून (आईएएनएस)। अमेरिका ने गुआंतानामो बे जेल से यमन के छह कैदियों को ओमान भेज दिया है। वे पिछले 13 साल से यहां कैद थे।समाचार-पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' वाशिंगटन, 13 जून (आईएएनएस)। अमेरिका ने गुआंतानामो बे जेल से यमन के छह कैदियों को ओमान भेज दिया है। वे पिछले 13 साल से यहां कैद थे।समाचार-पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' Rating:
scroll to top