उज्जैन: उत्तर प्रदेश की प्राचीन नगरी इलाहबाद में चल रहे कुंभ के बाद मध्यप्रदेश की प्राचीन एवं पौराणिक नगरी उज्जैन में वर्ष 2016 में होने वाले (कुंभ) सिहस्थ के दौरान लगभग पांच करोड़ श्रद्धालुओं के आने को लेकर राज्य सरकार ने सभी तैयारियां 2015 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम सिहस्थ 2016 में यहां आने वालें श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर पिछले छह वर्षों से मंथन शुरु हो चुका है और इसके लिए ऐसी कार्ययोजना तैयार की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इसके लिए गत चार वर्षो से विभिन्न स्थानो पर चल रहे निर्माण कार्यों के साथ नवीन कार्यों के लिए राज्य शासन ने विभिन्न विभागों को राशि स्वीकृत किए है।
मुख्यमंत्री ने 2015 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। देश में प्राचीन काल से चार स्थानो पर कुंभ का आयोजन किया जाता है। प्रयाग, इलाहबाद, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में प्रति। वर्षों में एक बार कुंभ का आयोजन किया जाता है। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में लगने वाले कुंभ को सिंहस्थ, कुंभ, महापर्व के नाम से जाना जाता है क्योंकि प्रति 12 वर्षों के अंतराल में उज्जैन में मेष राशि पर सूर्य और सिंह राशि में गुरु के आने पर यहां महाकुंभ का आयोजन किया जाता है।