काठमांडू, 13 जून (आईएएनएस)। भूकंप की मार झेल रहे नेपाल में पुनर्निर्माण कार्यो पर लगभग 666.3 करोड़ डॉलर की लागत आएगी। नेपाल योजना आयोग ने शनिवार को आपदा के बाद किए गए आकलन (पीडीएनए) में यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 25 अप्रैल और 12 मई को आए दो जबरदस्त भूकंपों के बाद नेपाल सरकार के लिए ध्वस्त बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण सबसे मुश्किल कार्य होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुशील कोईराला की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, “देश को वापस दुरुस्त करने के लिए नेपाल को लगभग 666.3 करोड़ डॉलर की जरूरत है।”
आयोग शनिवार को आपदा बाद की जरूरतों के आकलन के विवरण राजधानी काठमांडू में एक संवाददाता सम्मेलन में सार्वजनिक करने जा रहा है।
नेपाल सरकार ने पिछले महीने दो अरब डॉलर के राष्ट्रीय पुनर्निर्माण कोष की स्थापना कर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कोष में योगदान करने का आग्रह किया था।
नेपाल में पुनर्निर्माण कार्यो के लिए संसाधन जुटाने में मदद के लिए नेपाल सरकार काठमांडू में 25 जून को दानकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है।
कार्यवाहक विदेश सचिव शंकर दास बैरागी ने सिन्हुआ को बताया, “नेपाल में आए भूकंप और भूकंप बाद के झटकों के बाद नेपाल में पुनर्निर्माण कार्यो के लिए संसाधन जुटाने के लिए यह सम्मेलन बहुत मददगार होने जा रहा है। हमारी मंशा परंपरागत और नए साझेदारों को आमंत्रित करने की है।”