चेन्नई, 13 जून (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन की आगामी तमिल-तेलुगू फिल्म ‘थूंगावनम’ के बारे में कहा जा रहा है कि यह फ्रांस की ‘स्लीपलेस नाइट’ फिल्म का आधिकारिक रीमेक है।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “कमल की ‘थूंगावनम’ विदेशी फिल्म की रीमेक है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस फिल्म पर आधारित है, क्योंकि कमल फिल्म की रिलीज से ठीक पहले ही इससे पर्दा हटाना चाहते हैं।”
एक अन्य सूत्र ने बताया कि यह ‘स्लीपलेस नाइट’ का आधिकारिक रीमेक हो सकती है।
फ्रेडरिक जार्डिन के निर्देशन में 2011 में ‘स्लीपलेस नाइट’ रिलीज हुई थी। यह एक ही रात में अपने बेटे और अपनी प्रतिष्ठा को बचाने में जुटे एक पुलिस अधिकारी की कहानी है।
रोचक बात यह है कि फ्रांस के स्टंट कोरियोग्राफर गिलेस कोन्सिल, सिलवेन गैबेट और वर्जिन आरनॉड ने थूंगावनम से जुड़े हैं, जिन्होंने वास्तविक ‘स्लीपनेस नाइट’ में भी काम किया था।
इस फिल्म को तेलुगू में ‘चिकाती राज्यम’ के नाम से बनाया जा रहा है और इसका निर्माण स्वयं कमल कर रहे हैं।