जेनिका (बोस्निया व हर्जेगोविना), 13 जून (आईएएनएस)। बोस्निया व हर्जेगोविना (बीआईएच) ने शुक्रवार को यहां खेले गए यूरो-2016 क्वालीफाईंग मुकाबले में इजरायल को 3-1 से हरा दिया।
जेनिका (बोस्निया व हर्जेगोविना), 13 जून (आईएएनएस)। बोस्निया व हर्जेगोविना (बीआईएच) ने शुक्रवार को यहां खेले गए यूरो-2016 क्वालीफाईंग मुकाबले में इजरायल को 3-1 से हरा दिया।
जेनिका के बिलिनो पोल्जे में आयोजित इस मैच को देखने 10 हजार से अधिक लोग पहुंचे।
मध्यांतर से पहले बीआईएच का दबदबा रहा लेकिन इसके बावजूद इजरायल ने पहला गोल किया।
टाल बेन हेइम-2 ने 42वें मिनट में गोल करते हुए घरेलू टीम को चौंका दिया।
बहुत जल्द ही हालांकि बाआईएच ने इदिन बिस्का की मदद से बराबरी का गोल कर दिया। यह गोल 43वें मिनट में हुआ।
एक्ट्रा टाइम के दूसरे मिनट में बीआईएच को पेनाल्टी मिला। मैनचेस्टर सिटी स्ट्राइकर इदेन जेको को यह गोल करने में कोई दिक्त नहीं हुई। मध्यांतर तक बीआईएच 2-1 से आगे थे।
दूसरे हाफ में बीआईएच ने 75वें मिनट में गोल करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की। इस बार भी विस्का ने गोल किया। लुलिक का शॉट गोलकीपर ओफिर मारासियानो से टकराकर लौटी तो विस्का ने उसे गोल में डाल दिया।
छह मैचों के बाद बीआईएच आठ अंकों के साथ ग्रुप-बी में पांचवें स्थान पर है। वेल्स के 14 अंक हैं और वह पहले स्थान पर है। बेल्जियम 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।