फातुल्लाह (बांग्लादेश), 13 जून (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 462 रनों पर घोषित कर दी।
मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इसी स्कोर पर खेल रोका गया था। चायकाल के बाद बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका था।
यह मैच बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा है। पहले दिन जहां सिर्फ 56 ओवर फेंके जा सके थे, वहीं, दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका था। तीसरे दिन बारिश ने तीन बार व्यवधान डाला, जिसके कारण तीसरे दिन सिर्फ 47.3 ओवरों का खेल हो सका था।
भारत की ओर से शिखर धवन ने 173 और मुरली विजय ने 150 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 98 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से शाकिब उल हसन ने चार विकेट लिए।
ताजा खबर मिलने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। इमरुल कायेस 10 और मोमिनुल हक 14 रन बनाकर विकेट पर हैं। मेजबान टीम ने तमीम इकबाल का विकेट गंवाया है, जो 19 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए।