एनआरडीए के अध्यक्ष तथा प्रमुख सचिव एन बैजेंद्र कुमार की मानें तो नए रायपुर के हृदयस्थल में स्थित इस भवन को मुख्य रूप से आईटी सेक्टर सहित बड़े कार्पोरेट घरानों के लिए विकसित किया जा रहा है।
नया रायपुर में कैपिटल कॉम्प्लेक्स जाने के मुख्य मार्ग में करीब 17 हजार 575 वर्ग मीटर क्षेत्र में इसका निर्माण चल रहा है। 78 हजार 791 वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहे इस भवन में एक बेसमेंट मैकेनिकल पार्किं ग की सुविधा के हिसाब से होगा, जिसमें 310 कारों की पार्किं ग की व्यवस्था होगी।
बताया जाता है कि इस भवन निर्माण का मकसद रायपुर में आईटी और उससे जुड़े उद्योग समूह की जरूरतों को पूरा करना है। इस बिल्डिंग के भूतल और पहली मंजिल पर मॉल होगा, जिसमें देश-विदेश के सभी बड़े ब्रांड्स के रिटेल आऊटलेट खुलेंगे। इंजीनयिरों के मुताबिक, यह भवन पूरी तरह भूकंपरोधी होगा।
इस भवन की ड्राइंग डिजाइन आईआईटी दिल्ली से स्वीकृत कराई गई है। कार्यपालन मंत्री अरविंद शर्मा की मानें तो भूतल और 15 मंजिलों को मिलाकर भवन की ऊंचाई 64 मीटर होगी। अभी तक प्रदेश में 10 मंजिला भवन ही बनाए गए हैं, जिनकी अधिकतम ऊंचाई 30 मीटर तक है।