फातुल्लाह (बांग्लादेश), 12 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश के साथ वर्षा से बाधित एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय ने उम्मीद जताई है कि अगले दो दिनों में मेहमान टीम कुछ असाधारण प्रदर्शन कर अब भी मैच जीत सकती है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 462 रन बना लिए हैं। मुरली विजय ने 150 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्हें शाकिब अल हसन ने पगबाधा किया।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार विजय ने कहा, “हमने साकारात्मक क्रिकेट खेलने की योजना बनाई थी। यह पूरे दिन हालांकि संभव नहीं हो सका। मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं और अगले दो दिनों में कुछ असाधारण प्रदर्शन कर मैच अपने नाम कर सकते हैं।”
उल्लेखनीय है कि यह मैच ज्यादातर समय बारिश से प्रभावित रहा। वर्षा के कारण दूसरे दिन गुरुवार को एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। तीसरे दिन भी केवल 47.3 ओवरों का ही खेल हो सका।
विजय ने कहा, “हम मौसम को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। यह हमारे हाथ में नहीं है। मुझे लगता है कि मौसम को देखते हुए हमें शायद और तेज गति से रन बनाना चाहिए था।”
अपनी बल्लेबाजी के बारे में विजय ने कहा, “मैं शुरू में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा था। ऐसे में मेरी कोशिश पिच के अनुसार खुद को ढालने की थी और मैंने तय किया कि मुझे अपना विकेट जल्दी नहीं गंवाना है। मुझे मालूम था कुछ देर बाद गेंदबाज थक जाएंगे। उनके पास चार स्पिन गेंदबाज हैं इसलिए मैं इसका भी फायदा उठाना चाहता था।”