दमकल अधिकारी प्रथम सुशील कुमार यादव ने बताया कि सेक्टर-51 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भवन के पांचवें तले पर शार्ट सर्किट के चलते भयंकर आग लग गई। आग की सूचना करीब पौने नौ बजे सुबह दमकल विभाग को मिली। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां लगाई गईं।
उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग ऊपरी तल से निचले तल तक फैल गई थी। भवन के निर्माण में काफी संख्या में शीशा लगाया गया था जो दमकल कर्मियों के लिए भारी परेशानी का कारण बना। आग से टूटकर शीशा नीचे गिरने लगा जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। दमकल कर्मचारियों ने अपने जान की परवाह न कर आग पर काबू पाया। यह भवन अभी छ: माह पहले ही बना है। बैंक में आग की सूचना से हड़कंप मच गया।
सेक्टर-39, सेक्टर-40, सेक्टर-41, 50 व सेक्टर-51 में रहने वाले ज्यादातर लोगों का इस बैंक में खाता है तथा लॉकर भी है। आग की सूचना पाकर मौके पर सैकड़ों की संख्या में खाताधारक व बैंक में लॉकर खोलने वाले लोग पहुंचे, जो अपने लाकर और पूंजी की जानकारी कर रहे थे। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगांे को समझा कर शांत कराया। इस आग में करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।