Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » तत्काल टिकट बुकिंग योजना में बदलाव

तत्काल टिकट बुकिंग योजना में बदलाव

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। तत्काल योजना के तहत फिलहाल टिकटों की बुकिंग रेलगाड़ी के चलने से एक दिन पहले खुलती है। लेकिन 15 जून से तत्काल योजना के तहत वातानुकूलित श्रेणी के टिकटों की बुकिंग सुबह 10 बजे से और गैर वातानुकूलित श्रेणियों के टिकटों की बुकिंग 11 बजे से खुलेगी।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस तरह तत्काल श्रेणी में अब वातानुकूलित श्रेणियों के टिकटों की बुकिंग रेलगाड़ी के चलने अथवा यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले 10 बजे खुलेगी और गैर वातानुकूलित श्रेणियों की टिकटों की बुकिंग रेलगाड़ी के चलने अथवा यात्रा शुरू होने के एक दिन पहले 11 बजे होगी।

इसके अलावा सभी प्रकार के टिकट एजेंटों (वाईटीएसके, आरटीएसके, आईआरसीटी एजेंटों इत्यादि) को अब सामान्य टिकटों की बुकिंग के पहले आधे घंटे अर्थात सुबह 8 बजे से 8.30 बजे तक और तत्काल श्रेणी में वातानुकूलित श्रेणी टिकटों की बुकिंग के समय सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तथा गैर वातानुकूलित श्रेणी के तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच बुक कराने पर रोक रहेगी।

तत्काल टिकट बुकिंग योजना में बदलाव Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। तत्काल योजना के तहत फिलहाल टिकटों की बुकिंग रेलगाड़ी के चलने से एक दिन पहले खुलती है। लेकिन 15 जून से तत्काल योजना के तहत वातानुकूल नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। तत्काल योजना के तहत फिलहाल टिकटों की बुकिंग रेलगाड़ी के चलने से एक दिन पहले खुलती है। लेकिन 15 जून से तत्काल योजना के तहत वातानुकूल Rating:
scroll to top