पणजी, 12 जून (आईएएनएस)। म्यांमार की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना के विशिष्ट कमांडो द्वारा की गई कार्रवाई पर कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य लुइजिन्हो फलेरियो ने शुक्रवार को यहां कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई नियमित कार्य है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसे राई का पहाड़ बना रही है।
छह सालों तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी रह चुके फलेरियो राज्य कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
एक आतंकवादी समूह के आतंकवादियों पर भारतीय सेना की 21 पैरा विशेष बल द्वारा इस सप्ताह के प्रारंभ में की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे सैनिक उन्हें मार रहे हैं, क्योंकि सीमाएं पूरी तरह से खुली हैं। वे प्रतिदिन ऐसा कर रहे हैं। यह केवल एक वाहवाही है। इस तरह की कार्रवाई सामान्य है।”
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। इसी हमले के बाद भारतीय सेना ने म्यांमार में आतंकवादियों के शिविरों पर हमला किया था।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने पहले कहा था कि यह हमला म्यांमार की जमीन पर किया गया, लेकिन बाद के बयानों में केंद्र सरकार के मंत्रियों ने यह कहते हुए सावधानी बरती कि यह हमला भारत-म्यांमार की सीमा पर किया गया।
फलेरियो अब गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा किए गए जवाबी हमले में केवल एक बात नई थी कि यह थोड़ा संगठित तरीके से किया गया।
फलेरियो ने कहा, “इस बार जिस तरह से वे (सेना) गए और कार्रवाई की गई, वह थोड़ा संगठित हो सकता है, लेकिन हमारी सेना नियमित रूप से वहां जाती है और ऐसा (हमला) करती है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।”
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर इस हमले को बढ़ा-चढ़ा कर बताने का आरोप लगाया।
फलेरियो ने कहा, “भाजपा के एजेंडे में सामान्य तौर पर यही है कि किसी बात को मुद्दा बनाने के लिए प्रेस में जाओ और तिल का ताड़ बनाओ। लेकिन मैं सैन्य बलों का मनोबल कम करने के लिए कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं जानता हूं कि वे वहां पर अद्भुत काम कर रहे हैं।”