कोलकाता, 12 जून (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैम्पियन टीम एटलेटिको डी कोलकाता ने शुक्रवार को स्पेन के डिफेंडर जोस मिग्यूल गोंजालेज रे उर्फ जोसेमी और बोत्सवाना के मिडफील्डर ओफेंट्से नाटो को टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के लिए भी टीम में बनाए रखने का फैसला किया।
दोनों ही खिलाड़ियों ने एटलेटिको को पिछले साल आईएसएल खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभाई।
टीम के मुख्य कोच स्पेन के एंटोनियो लोपेज हाबास के अनुसार, “हमने जोसेमी और नाटो को उनके पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए टीम में बनाए रखने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि वे अगले सत्र में भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे।”
एटलेटिको डी कोलकाता टीम के सह मालिक, उत्सव पारेख ने कहा, “जोसेमी और नाटो का प्रदर्शन पिछले साल कई मौकों पर मैच बदलने वाला रहा। किसी भी खिलाड़ी को बनाए रखने का प्रमुख कारण उनका अनुभव और प्रदर्शन में निरंतरता होता है और हमने भी इसी कारण यह फैसला किया।”