बुखारेस्ट, 12 जून (आईएएनएस)। मोल्दोवा के प्रधानमंत्री सिरिल गबुरिकी ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफा देने से एक दिन पहले ही हाईस्कूल डिप्लोमा में कथित जालसाजी के आपराधिक मामले में उनसे पूछताछ की गई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश की राजधानी छिसिनौ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान गबुरिकी ने कहा कि उन्होंने अपने डिप्लोमा को लेकर हो रही चर्चाओं के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मोल्दोवा अपनी वास्तविक समस्याओं की ओर ध्यान केंद्रित करे, इसीलिए उन्होंने यह अभूतपूर्व कदम उठाया है।
गबुरिकी गुरुवार को महाभियोजक के दफ्तर में पेश हुए। वह अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले में पूछताछ के लिए महाभियोजक के समक्ष पेश हुए थे। गबुरिकी पर उनके डिप्लोमा को लेकर आपराधिक मामला चल रहा है, जिसके आधार पर उन्होंने विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था।
गबुरिकी के डिप्लोमा को लेकर विवाद अप्रैल माह में सामने आया था। मोल्दोवा के मीडिया ने आरोप लगाया था कि उनका डिप्लोमा नकली है।
आंतरिक मंत्री ओलेज बलान के अनुसार, मामला सामने आने के तुरंत बाद ही उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई थी।
गबुरिकी (38) ने संसदीय चुनाव के दो माह बाद 18 फरवरी को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।