नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। देश के औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल महीने में 4.1 फीसदी वृद्धि रही, जो मार्च में 2.1 फीसदी थी। यह जानकारी शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली।
आंकड़ों के मुताबिक, छह सेक्टरों में पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में आलोच्य महीने में 11.1 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों के मुताबिक, विनिर्माण क्षेत्र में तेजी के कारण समग्र सूचकांक में वृद्धि रही है। विनिर्माण क्षेत्र का सूचकांक में सर्वाधिक योगदान होता है।
विनिर्माण क्षेत्र में 5.1 फीसदी वृद्धि रही, जो एक महीने पहले 2.2 फीसदी थी।
खनन क्षेत्र में 0.6 फीसदी तेजी रही, जो एक महीने पहले 0.9 फीसदी थी। बिजली क्षेत्र में 0.5 फीसदी संकुचन हुआ, जबकि एक महीने पहले इसमें दो फीसदी विस्तार हुआ था।
विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्र में अप्रैल 2014 में क्रमश: तीन फीसदी, 1.7 फीसदी और 11.9 फीसदी विस्तार हुआ था।
आलोच्य अवधि में उपभोक्ता गैर-टिकाऊ, माध्यमिक वस्तु, उपभोक्ता वस्तु और बुनियादी वस्तु क्षेत्र में क्रमश: 4.4 फीसदी, 3.3 फीसदी, 3.1 फीसदी और 2.8 फीसदी विस्तार हुआ।
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु क्षेत्र में 1.3 फीसदी विस्तार हुआ।