Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नेपाल बीबीआईएन मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर करेगा

नेपाल बीबीआईएन मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर करेगा

काठमांडू, 12 जून (आईएएनएस)। नेपाल सरकार ने सोमवार को भूटान की राजधानी थिंपू में बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है। यह समझौता दक्षेस देशों के बीच यात्रियों, कर्मियों और मालवाहक वाहनों के नियमन के लिए होगा।

काठमांडू, 12 जून (आईएएनएस)। नेपाल सरकार ने सोमवार को भूटान की राजधानी थिंपू में बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है। यह समझौता दक्षेस देशों के बीच यात्रियों, कर्मियों और मालवाहक वाहनों के नियमन के लिए होगा।

भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन प्रबंधन मंत्री बिमलेंद्र निधि नेपाल सरकार की ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

निधि ने आईएएनएस को बताया, “मंत्रिमंडल की अनुमति के साथ ही मैं मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर के लिए थिंपू जा रहा हूं। यह समझौता दक्षेस मोटर वाहन समझौता ही है।”

इस नए समझौता से दक्षेस देशों के मोटर वाहन समझौते के दोबारा शुरू होने में मदद मिल सकती है। नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद इस पर बैठक नहीं हुई है।

निधि ने कहा, “यह नया समझौता दक्षेस मोटर वाहन समझौते का न तो वैकिल्प है और न समानांतर ही है। दक्षेस स्वयं ही सदस्य देशों को विभिन्न आपसी लाभप्रद क्षेत्रों में द्विपक्षीय, त्रिपक्षीय और उपक्षेत्रीय सहयोग का अधिकार देता है।” इस यात्रा पर निधि के साथ उनके सचिव तुलसी प्रसाद सितौला भी जा रहे हैं।

इस समझौते पर रविवार को सचिव स्तरीय बैठक के बाद सोमवार को हस्ताक्षर किए जाएंगे।

निधि ने कहा, “हम अभी भी दक्षेस मोटर वाहन समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद हम इस विषय पर बैठक नहीं कर सके थे।”

प्रस्तावित दक्षेस मोटर वाहन समझौते को नवंबर 2014 में काठमांडू में दक्षेस सम्मेलन के दौरान मंजूरी दी गई थी।

पाकिस्तान के आरक्षण के बाद इस पर समझौता नहीं किया जा सका था। काठमांडू सम्मेलन में दक्षेस घोषणापत्र सदस्य देशों को कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय और उपक्षेत्रीय कदम उठाने को प्रोत्साहित करता है।

नेपाल के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने फरवरी 2015 में बीबीआईएन मोटर वाहन समझौते के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए बीबीआईएन देशों के परविहन सचिवों की बैठक बुलाई थी।

नेपाल बीबीआईएन मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर करेगा Reviewed by on . काठमांडू, 12 जून (आईएएनएस)। नेपाल सरकार ने सोमवार को भूटान की राजधानी थिंपू में बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर करने क काठमांडू, 12 जून (आईएएनएस)। नेपाल सरकार ने सोमवार को भूटान की राजधानी थिंपू में बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर करने क Rating:
scroll to top