किंग्सटन (जमैका), 12 जून (आईएएनएस)। स्टीवन स्मिथ (नाबाद 135) के करियर का नौवें शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 284 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
बीते छह टेस्ट मैचों में पांचवां शतक लगाने वाले स्मिथ 278 गेंदों का सामना कर 16 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। शेन वॉटसन 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
आस्ट्रेलिया ने अब तक डेविड वार्नर (0), शॉन मार्श (11), कप्तान माइकल क्लार्क (47) और एडम वोग्स (37) के विकेट गंवाए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से जेरोम टेलर ने तीन सफलता हासिल की है। जेसन होल्डर को एक विकेट मिला है।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शून्य के कुल योग पर वार्नर को आउट किया। इसके बाद 16 के कुल योग पर कैरेबियाई गेंदबाजों ने मार्श को भी चलता कर दिया।
इसके बाद हालांकि कप्तान ने स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी करते हुए स्थिति को सम्भालने का काम किया। क्लार्क का विकेट 134 रनों के कुल योग पर गिरा।
क्लार्क ने 107 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। क्लार्क की विदाई के बाद वोग्स और स्मिथ ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। 210 के कुल योग पर वोग्स आउट हुए। वोग्स ने 81 गेदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया।
वेस्टइंडीज की ओर से बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका टेस्ट पर्दापण कर रहे हैं।