फातुल्लाह (बांग्लादेश), 12 जून (आईएएनएस)। शिखर धवन (173) और मुरली विजय (नाबाद 144) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ जारी एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 398 रन बना लिए।
विजय ने अपनी 264 गेंदों की नाबाद पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया है जबकि अजिंक्य रहाणे 55 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। रहाणे और विजय ने अब तक चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की है। रहाणे ने 69 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए हैं।
भारत ने धवन, रोहित शर्मा (6) और कप्तान विराट कोहली (14) के विकेट गंवाए हैं। धवन ने 195 गेंदों की तेज पारी में 23 चौके लगाए। वह मैच के पहले दिन 150 रनों पर नाबाद लौटे थे।
दूसरे दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका था। धवन के साथ विजय 89 रनों पर नाबाद लौटे थे। धवन का विकेट 283 रनों पर गिरने के बाद विजय ने अपने करियर का छठा टेस्ट शतक पूरा किया।
रोहित का विकेट 291 तथा कप्तान का विकेट 310 रनों के कुल योग पर गिरा। रोहित और कोहली को शाकिब अल हसन ने आउट किया जबकि धवन को जुबैर हुसैन ने अपना शिकार बनाया।
भारतीय टीम ने अब तक 93 ओवर का सामना किया है और 4.27 के औसत से रन बटोरे हैं।