Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : सपा आजमगढ़ से करेगी दलित सम्मेलनों की शुरुआत

उप्र : सपा आजमगढ़ से करेगी दलित सम्मेलनों की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 जुलाई को सपा दलितों के बीच अपनी पैठ मजबूत करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। आजमगढ़ और वाराणसी में होने वाले सम्मेलनों का निर्णय सपा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी और पूरे प्रदेश के जिला कमेटियों के अध्यक्षों, महासचिवों की बैठक में लिया गया।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक, गुरुवार को हुई बैठक में तय किया गया कि राज्य के हर मंडल में दलित सम्मेलन होगा, जिसकी शुरुआत आजमगढ़ में पहला दलित सम्मेलन कर की जाएगी। इसमें पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधि के रूप में बदायूं के सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेद्र यादव शामिल होंगे। इसके बाद वाराणसी में भी इसी तरह का सम्मेलन होगा।

उप्र : सपा आजमगढ़ से करेगी दलित सम्मेलनों की शुरुआत Reviewed by on . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 जुलाई को सपा दलितों के बीच अपनी पैठ मजबूत करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 जुलाई को सपा दलितों के बीच अपनी पैठ मजबूत करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हो Rating:
scroll to top