बताया गया कि मधुपुर में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे नसिर्ंग होम में दो दिन पूर्व एक प्रसूता की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर सीएमओ ने अस्पताल को सील करते हुए संचालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।
सुकृत चैकी प्रभारी गजानद यादव ने बताया कि आरेपी चिकित्सक सुरेंद्र पर धारा 304, 419 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर उसे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।