Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : हरदोई सड़क हादसे मंे मृतकों की संख्या 8 हुई

उप्र : हरदोई सड़क हादसे मंे मृतकों की संख्या 8 हुई

बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम चंदुपुर खैरई निवासी शिवकरन की बारात देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरिगवां जा रही थी। देर शाम करीब नौ बजे ट्रैक्टर ट्राली सवार बाराती देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर हरदोई मार्ग स्थित अटवा असिगांव के पास पहुंचे थे कि मारुति कार ने ओवरटेक किया। इसी बीच सामने से शहर केतवाली क्षेत्र के ऊंचा थोक निवासी धनश्याम की बारात लेकर गौतिया शाहाबाद जा रही बस आ गई। इस दौरान तीनों वाहन आपस में भिड़ गए।

हादसे के बाद ट्राली पलटते हुए खाई में जा गिरी जबकि बस व कार भी खाई में घुस गई। हादसे के बाद चीख पुकार सुन आसपास के लोग जुट गए। ट्राली के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार सर्वेश (32), दूल्हे की बहन सुलोचना (10), विमलेश (18), दर्शन (28), रामदेव (12), लल्लू (13) व मोनू (15) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हे के पिता वीरेंद्र (45) ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इस हादसे में मुकेश (18), दुर्गेश (20), गयंत (50), नन्हेपाल (15), अकील (32), राजन (20), राजेंद्र (62) मोनू (12) व सियाराम (36) घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया था। बस एवं कार सवार बाल बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया।

एसपी उमेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी रमेश मिश्र जिला अस्पताल पहुंच स्थिति की जानकारी ली। इस हादसे मे घायल आठवें बाराती ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।

उप्र : हरदोई सड़क हादसे मंे मृतकों की संख्या 8 हुई Reviewed by on . बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम चंदुपुर खैरई निवासी शिवकरन की बारात देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरिगवां जा रही थी। देर शाम करीब नौ बजे ट्रैक्टर ट्राली सवार बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम चंदुपुर खैरई निवासी शिवकरन की बारात देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरिगवां जा रही थी। देर शाम करीब नौ बजे ट्रैक्टर ट्राली सवार Rating:
scroll to top