पणजी, 11 जून (आईएएनएस)। गोवा के डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने गुरुवार को 2.15 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है।
कर्नाटक के स्थानीय निवासी साजिद अहमद के पास से सोने को जब्त किया गया। अहमद गुरुवार सुबह ही दुबई-गोवा उड़ान से आया था।
सीमा शुल्क विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह यात्री कर्नाटक के भटकल गांव का रहने वाला है और इसके पास से 7.7 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।
प्रवक्ता के मुताबिक, “शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि दुबई में सलीम नामक शख्स ने गोवा में तस्करी के लिए सोना उसे सौंपा था।”